मेदिनीनगर/लातेहार: लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के आदर्शनगर निवासी अरुण कुमार गुप्ता (45) का शव पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह संदिग्ध हालात में मिला।
शव को देखने से प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर शव वहां लाकर फेंका गया होगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि ज़िले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के जिनताड़-कोसियारा सड़क के बगल में अरुण कुमार गुप्ता का शव पड़ा हुआ था।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
सूचना मिलने पर हैदरनगर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त उसके पास से मिले कागजात के आधार पर की गयी। बाद में पुलिस ने नाम, पता व मोबाइल नंबर से मृतक के परिजनों से बात कर इसकी पुष्टि की।
इस संंबंध में एसआई नितिन पोद्दार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।