झारखंड

विधायक ने की हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर पलामू को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग

मेदिनीनगर: पलामू जिला को सुखाड़ क्षेत्र (Dry Zone) घोषित करने की मांग को लेकर डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया (MLA Alok Chaurasia) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) को पत्र लिखा है।

विधायक ने पत्र में लिखा है कि जिले में बारिश नहीं होने के कारण किसानों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गई है।

MLA ने किसानों के हवाले से बताया है कि खेत में बिचड़ा मर रहा है। अब तक धनरोपनी भी शुरू नहीं हो पाई है। जलस्रोत सूखे हैं।

लोग वैकल्पिक व्यवस्था से पटवन कर बिचड़ा को बचाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन यह प्रयास नाकाफी साबित हो रहा है।इस परिस्थिति में साल भर परिवार का पालन पोषण कैसे होगा। यह बड़ा सवाल है।

किसानों के हित में जिला स्तर पर एक टीम के गठन की मांग रखी

MLA ने कहा है कि आधा जुलाई बीत चुका है, क्षेत्र में अभी तक बारिश नहीं के बराबर है। यह भी कहा है कि अब यदि बारिश होती भी है तो धान की फसल के बेहतर होने की संभावना कम है।

पत्र में CM से अनुरोध करते हुए कहा गया है कि किसानों के हित में पलामू जिला में सर्वेक्षण कराने (to Conduct Surveys) के लिए जिला स्तर पर एक टीम का गठन किया जाए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker