मेदिनीनगर: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय और चतुर्थ चरण की मतगणना (counting of votes) मंगलवार से शुरूहोगी।
इस दिन कुल 10 प्रखंडों में हुए मतदान की मतों की गणना की जायेगी। इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है। मतों की गणना को लेकर प्रखंडवार अलग-अलग टेबल बनाये गये हैं।
साथ ही उन टेबलों पर प्रशिक्षित एवं अनुभवी मतगणना कर्मियों को लगाया गया है, ताकि मतगणना कार्य में किसी तरह की कोई बाधा उत्पन्न न हो।
पंचायतों के लिये अलग-अलग समय का निर्धारण कर दिया गया
मंगलवार को बैरिया स्तिथ बाजार समिति में सदर अनुमंडल के कुल 10 प्रखंडों में पड़े वोटों की गिनती की जायेगी।
इस दौरान इन 10 प्रखंडों के अलग-अलग पंचायतों के लिये अलग-अलग समय का निर्धारण कर दिया गया है।