मेदिनीनगर: पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार की शाम को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में उपायुक्त ने एक-एक करके सभी कोषांगों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को मतदानकर्मियों को मतदान कार्य के बारे में अच्छी तरह से ट्रेनिंग देने की बात कही।
इसी तरह उन्होंने अन्य कोषांगों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
उन्होंने मतगणना की ट्रेनिंग भी प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिये साथ ही सात मई को प्रथम चरण का रेंडमाइजेशन पूर्ण करने की बात कही।
उन्होंने मटेरियल सेल की समीक्षा करते हुए मटेरियल सेल के नोडल ऑफिसर को प्रथम चरण के लिए निर्वाचन कार्य में इस्तेमाल होने वाले सामग्रियों की ससमय उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसी तरह उन्होंने अन्य कोषांगों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में डीडीसी मेघा भरद्वाज,अपर समाहर्ता सुजीत कुमार सिंह,डीएसओ शब्बीर अहमद, डीआईओ रणबीर सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह पंचायती राज पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक पीयूष, सांख्यिकी पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, योजना पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।