मेदिनीनगर: पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के मद्देनजर जिले के सभी प्रखंडों में 26 से 28 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजन किया जाना है। यह बातें शनिवार को उपायुक्त शशि रंजन ने दी।
उन्होंने कहा कि जिसमें सभी मतदान कर्मियों उपस्थिति अनिवार्य है।
मतदान कार्य संबंधी प्रशिक्षण जिले में तीन चरणों में आयोजित की जायेगी, जिसमें प्रथम चरण में सभी कर्मी अपने स्थापना स्थल के प्रखंड क्षेत्र में आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे।
प्रशिक्षण सभी सरकारी कर्मियों एवं गैर सरकारी कर्मियों को अनिवार्य रूप से प्राप्त किया जाना है
इसके अलावा सभी मतदान कर्मियों को अन्य दो चरणों द्वितीय एवं तृतीय का प्रशिक्षण जिला स्तर पर दिया जाएगा।
प्रथम चरण के प्रशिक्षण हेतु जिले में प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी करेंगे।
सभी सरकारी और गैरसरकारी कर्मी अपने प्रखंड क्षेत्र में आयोजित किये जाने वाले प्रशिक्षण करने की जानकारी प्रखंड कार्यालय में प्राप्त कर प्रशिक्षण स्थल पर ससमय उपस्थित होकर विस्तृत प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण सभी सरकारी कर्मियों एवं गैर सरकारी कर्मियों को अनिवार्य रूप से प्राप्त किया जाना है।