पलामू में रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: डीडीयू रेल खण्ड के सोननगर से जपला स्टेशन के समीप रेल लाइन के ट्रैक पर सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला।

जानकारी के अनुसार कुछ यात्रियों की नजर जपला रेलवे स्टेशन के मिरहियाडीह,अहमदनगर गांव के समीप डाउन ट्रैक पर एक व्यक्ति के शव पर पड़ी।

जानकारी मिलने के बाद रेल थाना प्रभारी एसआई कुणाल कुमार स्थल पर पहुंचे और शव को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी के अनुसार मृतक के शव की शिनाख्त की जा रही है।

पहचान के लिए ग्रामीणों का सहारा लिया जा रहा है। पुलिस यह पता करने में लगी है कि यह हत्या है या आत्महत्या।

Share This Article