गोड्डा: गोड्डा रेलवे स्टेशन (Godda Railway Station) से पटना के लिए एक नई Train खुलने की घोषणा से जिले वासियों में हर्ष है।
मिली जानकारी के अनुसार गोड्डा से प्रत्येक शनिवार को यह ट्रेन सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर खुलकर उसी दिन शाम 4 बजकर 10 मिनट पर राजेंद्र नगर पटना पहुंचेगी जबकि राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) से प्रत्येक शुक्रवार को रात्रि 10:05 पर खुलकर शनिवार सुबह 7 बजे गोड्डा पहुंचेगी।
पौडेयाहाट, हंसडिहा, मंदारहिल,बाराहाट, धौनीहाल्ट, भागलपुर, सुलतानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, अभयपुर, कियुल के रास्ते लोग अब समीपवर्ती राज्य की राजधानी पटना (Capital Patna) पहुंच पाएंगे।