रामगढ़: आधारभूत संरचना एवं विभिन्न परियोजनाओं के तहत सोमवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा ( Deputy Commissioner Madhavi Mishra) की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जुडको, पथ निर्माण विभाग, रेलवे, पीवीयूएनएल, टिस्को, CCL, NHAI सहित अन्य परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस दौरान FRA, NOC, जमीन अधिग्रहण सहित लंबित मामलों की जानकारी ली।
इसके बाद जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए उनके निष्पादन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने विभिन्न परियोजनाओं में अधिग्रहित किए गए जमीन के लंबित मुआवजा भुगतान की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया।
बरलंगा कसमार पथ निर्माण कार्यों की समीक्षा
चितरपुर से मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर (Maa Chinnamastika Siddha Peetha Rajrappa Temple) तक फोरलेन सड़क के निर्माण कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने पथ प्रमंडल रामगढ़ के सहायक अभियंता को बाकी बचे कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने बरलंगा कसमार पथ निर्माण कार्यों की समीक्षा के क्रम में संबंधित एजेंसियों को तीव्र गति से कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अंचलवार अंचल अधिकारियों से उनके उनके क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं में भूमि सहित अन्य मामलों को तहत हो कार्यों की जानकारी ली। इसके उपरांत मामलो पर कार्रवाई करते हुए ससमय उनका निष्पादन करने का निर्देश दिया।
झारखंड फसल राहत योजना में तेजी लाया जाएं
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने अधिकारियों से कार्यों के दौरान आने वाली समस्याओं से जिला प्रशासन (District Administration) को नियमित रूप से अवगत कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने झारखंड फसल राहत योजना (Jharkhand Crop Relief Scheme) के तहत हो रहे कार्यों की भी अंचलवार समीक्षा की। मौके पर उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को उनके उनके अंचलों में बैठक कर विभिन्न स्तरों पर पेंडिंग आवेदनों को निष्पादित करते हुए जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने ज्यादा से ज्यादा योग्य किसानों को झारखंड फसल राहत योजना का लाभ देने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
4 H के तहत विभिन्न मामलों की समीक्षा के क्रम में उपयोग में सभी अंचल अधिकारियों को मामलों को जल्द निष्पादित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।