झारखंड

झारखंड : जिस्मफरोशी के आरोप में गिरफ्तार युवक-युवतियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

धनबाद : जिस्मफरोशी का धंधा करने के आरोप में शनिवार की रात गिरफ्तार दो युवतियों और दो युवकों को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

चारों को जेल भेजने से पहले पुलिस ने उनका मेडिकल चेकअप कराया, जिसके बाद उन्हें सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में धनबाद जेल भेजने का आदेश दिया।

बता दें कि शनिवार की रात सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित कुसुम विहार इलाके में पुलिस टीम ने एक घर में छापामारी की थी।

इसमें सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था। छापामारी में दो युवक और दो युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये थे। पुलिस ने वहां से एक कार भी जब्त की थी।

सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित चार थानों की पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की थी।

Tories' call for more research on prostitution laws could be stalling  tactic | The Star

पकड़े गये युवक हाउसिंग कॉलोनी के रहनेवाले हैं। कोलकाता से लड़कियों को मंगाकर उक्त ठिकाने पर जिस्मफरोशी का धंधा पिछले दो माह से चल रहा था। पकड़ी गयीं लड़कियों को एक महिला ने यहां बुलाया था।

फिलहाल संचालिका फरार है। सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गये दोनों लड़कों से संचालिका ने 6-6 हज़ार रुपये लिये थे।

क्या है मामला

सिटी एसपी आर रामकुमार के नेतृत्व शनिवार देर रात चार थानों की पुलिस ने जब रेड की तो अर्धनग्न अवस्था में दो युवक एवं दो युवतियों को एक मकान से पकड़ा गया था। सिटी एसपी ने बताया कि कुसुम विहार इलाके में लंबे समय से देह व्यापार की सूचना मिल रही थी।

Vulnerability mapping to help sex workers in Bangladesh and Myanmar | UNAIDS

धनबाद, बैंक मोड़, गोविंदपुर और बरवाअड्डा थाना की पुलिस की टीम गठित कर शनिवार देर रात छापेमारी की गई।

कुसुम विहार स्थित नेपाल चाय दुकान के बगल के एक मकान से दो युवक एवं दो युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था।

दोनों युवतियां कोलकाता की

दोनों युवक हाउसिंग कॉलोनी के ही रहनेवाले हैं। जबकि दोनों लड़कियां कोलकाता से धनबाद आई थीं। इन दोनों लड़कियों को एक महिला ने यहां बुलाया था, जो सेक्स रैकेट चलाने का काम करती है।

ये लड़कियां होली के बाद ही धनबाद आ गई थीं। पुलिस ने छापेमारी स्थल से अविनाश कुमार की कार भी जब्त की है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker