सिमडेगा: झारखंड के सिमडेगा मंडलकारा में बंद एक विचाराधीन कैदी की मौत शनिवार को इलाज के अभाव में हो गई।
मृतक कैदी की पहचान केरसई थाना क्षेत्र के दामादटोली निवासी अब्दुल हफीज अंसारी (36) के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि 11 अप्रैल को जुआ खेलने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। 28 अप्रैल को तबीयत बिगड़ने पर उसको सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वहां के बाद डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था, लेकिन उसे रिम्स नहीं ले जाया गया। इधर अस्पताल प्रबंधन ने जेल प्रशासन को कैदी की मौत की जानकारी दी।
इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके बाद तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड के द्वारा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
डॉक्टरों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा।