झारखंड

झारखंड : 1 दिन स्कूल नहीं गया तो 5 साल के बच्चे की इतनी पिटाई, पुलिस ने…

घटना शुक्रवार की सुबह‎ रोशनबागी मे संचालित ज्ञान निकेतन ‎पब्लिक स्कूल का है

कोडरमा : मरकच्चो‎ प्रखंड के मरकच्चो मध्य पंचायत में‎ एक निजी विद्यालय (Private School) में एक दिन के‎ लिए अनुपस्थित रहने वाले छात्र की बेरहमी से पिटाई (Student Brutally Thrashed) कर दी।‎

घटना शुक्रवार की सुबह‎ रोशनबागी मे संचालित ज्ञान निकेतन ‎पब्लिक स्कूल (Gyan Niketan Public School) का है। बच्चा अपने‎ नाना के घर में रहकर यहां पढ़ता है।‎ पिटाई के दौरान बच्चे के चीख से‎ आस पास के लोग विद्यालय के पास‎ पहुंचे।

Pre नर्सरी का छात्र है मो. टाइगर‎

किसी ने बच्चे के परिजन को‎ इसकी सूचना दी। बच्चे के कनपटी पर‎ थप्पड़ व पीठ पर छड़ी के कई निशान‎ थे। परिजन अस्पताल ले जाकर‎ उसका प्राथमिक उपचार (First Aid) कराया।‎ पुलिस से भी इसकी शिकायत की की।‎ पुलिस ने शिक्षक से पूछताछ की।‎

जानकारी अनुसार मरकच्चो बाजार‎ निवासी बच्चे का नाना मो. तौहीद‎ ‎आलम का पांच वर्षीय पुत्र मो. टाइगर‎ प्री नर्सरी का छात्र है। वह गुरुवार को‎ स्कूल (School) नहीं गया था।

कल‎ इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी

शुक्रवार की‎ सुबह जब वह स्कूल गया तो‎ विद्यालय के शिक्षक नकुल यादव (Nakul Yadav)ने‎ बिना कोई जानकारी लिए उसे देखते‎ ही उसकी पिटाई शुरू कर दी।

मामले‎ को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (Block Education Officer) से‎ पूछे जाने पर बताया कि यह मामला‎ अभी हमारे संज्ञान में आया है। कल‎ इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।‎

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker