रांची: राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने झारखंड में बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। NIA ने चतरा जिले के पिपरवार में कोयला कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा है।
बता दें कि न्यूज़ अरोमा में प्रमुखता से इस खबर चलाई गई थी। बताया जा रहा है यह छापेमारी कोयला कारोबारी बबलू सागर मुंडा के ठिकानों पर की जा रही है।
शुक्रवार सुबह में एनआईए की टीम मौके पर पहुंची और दस्तावेजों को खंगलाना शुरू कर दिया।
हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बहरहाल, इसे झारखंड में खनन लीज मामले, मनी लॉन्ड्रिंग आदि के चल रहे मामले से भी जोड़कर भी देखा जा रहा है।
News Aroma Impact! : झारखंड की कोल परियोजनाओं में हो रहा टेरर फंडिंग, सफेदपोशों तक पहुंचा रहा है अवैध वसूली का पैसा
फायरिंग भी हो चुकी है बबलू पर
बताया जा रहा है किटंडवा के उप प्रमुख बबलू मुंडा ने 200 करोड़ रुपये रख लिए थे, इसलिए पर फायरिंग भी हुई थी। टीपीसी के जोनल कमांडर भीखन गंझू के कहने पर 29 सितंबर 2021 को कांके ब्लॉक चौक के पास बबलू पर गोलीबारी हुई थी।
भीखन ने इसके लिए लातेहार जिला के मुरपा के रहने वाला इरफान को 25 लाख रुपये की सुपारी दी थी।
इरफान ने इसके लिए स्थानीय अपराधियों का साथ लिया था। घटना को अंजाम देने के लिए भीखन ने एके- 56 हथियार भी मुहैया करायी थी।
बहरहाल, झारखंड में जिस तरह से खनन आदि से अवैध तरीके से पैसों की कमाई की जा रही है। उसे लेकर राष्ट्रीय स्तर तक बवाल मचा हुआ है।
खान सचिव तक मनी लाउन्ड्रिंग में फंस चुकी हैं। उसके नजदीकी सीए के पास से करोड़ों रुपए नकद मिले थे। खान लीज मामले में सीएम तक का नाम आ चुका है। जिसका मामला अभी कोर्ट और चुनाव आयोग के पास है।