झारखंड

झारखंड : साहब! इस मजबूर किन्नर की सुन लेते तो ये आज जिंदा होती!

जमशेदपुर: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से मचे हाहाकार के बीच बर्मामाइंस थाना क्षेत्र कैरेज कॉलोनी आश्रम के समीप रहने वाली आलिया किन्नर ने आर्थिक तंगी के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

कोरोना संक्रमण बढ़ते जाने के साथ लोगों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है।

रविवार सुबह इसकी जानकारी उसके साथियों को हुई। खबर मिलने पर बर्मामाइंस पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृत आलिया की साथी मुस्कान किन्नर ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उनके सामने खाने के लाले पड़ गए हैं।

दो दिनों पहले वे अपनी परेशानियों को लेकर डीसी से मिलने गई थीं, लेकिन किसी भी अधिकारी ने उनकी नहीं सुनी। दो दिनों से उनके पास खाने को कुछ नहीं था।

लॉकडाउन में मांगना भी मुश्किल हो गया है। कहीं सुनवाई नहीं होने से तंग आकर आलिया ने ऐसा कदम उठाया।

उन्होंने कहा कि कोई भी किन्नर की मदद के लिए आगे नहीं आता है।

इधर, बर्मामाइंस पुलिस ने मामले के संबंध में अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलने पर बर्मामाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और आलिया को फंदे से नीचे उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की साथी किन्नर ने बताया कि आलिया लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से परेशान थी। वह इधर- उधर से मांग कर अपना जीवन यापन करते थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker