धनबाद: धनबाद से भाजपा विधायक राज सिन्हा ने बुधवार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) को 50 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर सुपुर्द किया।
मौके पर विधायक ने बताया कि कोविड-19 में संक्रमितों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर ही सबसे ज्यादा जरूरत की वस्तु साबित हुई है।
इसलिए उन्होंने SNMMCH प्रबंधन से बात कर उसी वक्त जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करा देने की बात कही थी।
लेकिन बाजार में कमी की वजह से जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर उन्हें देर से मिला।
इसके बाद उन्होंने SNMMCH प्रबंधन को रोगियों के इलाज के लिए 50 ऑक्सीजन सिलेंडर सौंपा है।
मौके पर SNMMCH के प्राचार्य ने विधायक के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हर आपदा की स्थिति में विधायक अस्पताल प्रबंधन के संपर्क में रहते हैं और यह जानने की कोशिश करते हैं कि वहां किस उपकरण की कमी है, जिसे वह अपने स्तर से व्यवस्था कर मरीजों के इलाज में सहयोग कर सकें।
गाैरतलब है कि पिछले सप्ताह विधायक राज सिन्हा ने SNMMCH प्रबंधन को संक्रमितों के इलाज के लिए 15 बाईपैप मशीनें सौंपी थी, जिससे कि मरीजों को वेंटीलेटर सुविधा नहीं मिलने पर उसके बराबर का बाईपैप मशीन संक्रमितों की जान बचाने में काम आए।