जामताड़ा : झारखंड का जामताड़ा (Jamtara) साइबर अपराध (Cyber Crimes) को लेकर पूरे देश में जाना जाता है।
यहां साइबर अपराधी अजीब-अजीब किस्म से लोगों को ठगी का शिकार बना लेते हैं।
ताजा मामला एक होटल संचालक को चूना लगाने का आया है।
बताया जाता है कि साइबर अपराधियों ने आर्मी जवानों के लिए खाना बनाने का ऑर्डर दिया होटल संचालक को झांसे में लेकर उसके खाते से 1 लाख रुपये उड़ा लिये।
25 जवानों के खाने का दिया गया था ऑर्डर
होटल संचालक निकेश साहू ने जामताड़ा साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज (FIR) कराई।
दर्ज प्राथमिकी में होटल संचालक ने बताया कि साइबर अपराधी ने उन्हें 25 जवानों के लिए खाने का ऑर्डर दिया।
फिर क्यूआर कोड भेजकर भुगतान की बात कही। क्यूआर कोड स्कैन करते ही खाते से 1 लाख रुपये की निकासी हो गई।
निकेश साहू का मिहिजाम थानाक्षेत्र अंतर्गत चितरंजन स्टेशन (Chittaranjan Station) के सामने साईं नाम का होटल है।
मामला 8 अप्रैल का बताया जा रहा है।
निकेश ने यश बैंक में कार्यरत अपने भाई को इसकी जानकारी दी। निकेश ने अपना बैंक खाता फ्रीज करवाया और जामताड़ा साइबर थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई।