साहिबगंज: बोरियो (Sacks) में 22 वर्षीय पहाड़िया युवती की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर फेंकने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ और इसी बीच मिर्जाचौकी में एक पहाड़िया आदिम जनजाति (Primitive Tribe) युवती (Young Woman) के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली पहाड़िया आदिम जनजाति (Primitive Tribe) की युवती ने 18 दिसंबर रविवार को प्राथमिकी दर्ज (FIR) करायी है।
जिसके बाद मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी प्रकाश रंजन ने गोड्डा (Godda) जिला के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मालमंडरो निवासी आरोपी युवक सद्दाम को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल (Jail) भेज दिया है। घटना 17 दिसंबर शनिवार की है।
युवती ने मोबाइल बनाने के लिए दिया था सद्दाम को
पीड़िता (Victim) ने बताया कि वह वर्तमान में अपनी नानी सास के घर मंडरो में रह रही थी। 10 सितंबर शनिवार को उसने अपना मोबाइल (Mobile) सद्दाम की दुकान में बनाने के लिए दिया था।
इसके एवज में उसने 2 हजार रुपये भी दिये थे, लेकिन सद्दाम मोबाइल देने में आनाकानी कर रहा था।
क्या है पूरा मामला?
17 दिसंबर को उसने दोपहर दो बजे युवती को फोन (Phone) कर प्रखंड कार्यालय के पीछे बुलाया और कहा कि तुम्हारा मोबाइल बन गया है। वहीं, आकर ले जाओ।
बताई जगह पर पहुंचने पर सद्दाम ने उसने शारीरिक संबंध बनाने को कहा। मना करने पर सद्दाम ने दुष्कर्म (Rape) किया और मोबाइल से वीडियो भी बना लिया।
इसके बाद धमकी दी कि यदि किसी को बताया, तो वीडियाे वायरल कर दूंगा। लेकिन इसके बावजूद पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई।
सोमवार को पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी। वहीं स्वाब जांच के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज (Dumka Medical College) भेजा गया है। साहिबगंज कोर्ट में पीड़िता का 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा।