झारखंड

पलामू DC ने फरियादियों की समस्या सुलझाने का अधिकारियों को दिया निर्देश

मेदिनीनगर: उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे (Anjaneyulu Dodde) ने फरियादियों के मामलों के निष्पादन के लिए विश्रामपुर BDO, नावाबाजार CO, महिला थाना प्रभारी, सदर SDO, चैनपुर और लेसलीगंज अंचलाधिकारी को ऑन स्पॉट Phone कर मामलों का तेज़ गति से निष्पादित करने का निर्देश दिया।

2018 में ही आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत सरेंडर कर चुके हैं

 

शुक्रवार को लगे जनता दरबार में विश्रामपुर के कौड़िया से आये पूर्व नक्सली कृष्णा सिंह खरवार ने उपायुक्त को बताया कि वो 2018 में ही आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत सरेंडर कर चुके हैं।

उन्होंने उपायुक्त को बताया कि फीस के अभाव में उनके बच्चों का नाम स्कूल से काट दिया गया है। इतना सुनते ही उपायुक्त ने संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल (Principal of a College) को Phone कर वापस स्कूल में दाखिला देने का निर्देश दिया।

साथ ही कल्याण पदाधिकारी को बुलाकर CM रोजगार सृजन योजना के तहत उक्त नक्सली को ऋण का लाभ देने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने जमीन विवाद, मुआवजा राशि, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, रोजगार, स्वास्थ्य अनुदान और नियोजन से संबंधित आवेदन को विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए जल्द से जल्द मामले को निष्पादित करने का निर्देश दिया। पलामू DC ने फरियादियों की समस्या सुलझाने का अधिकारियों को दिया निर्देश

 

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker