मेदिनीनगर: उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे (Anjaneyulu Dodde) ने सोमवार को बैठक कर कई विभागों के अधिकारियों और अभियंताओं ने रोड व बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन (Building construction) व अन्य निर्माण कार्यों में बालू उपलब्ध न होने की बात कही।
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को खनन पदाधिकारी से संपर्क कर बालू की कमी को दूर करने की बात कही।
कृषि सहित अन्य विभागों की समीक्षा की
उपायुक्त ने ग्रामीण विकास (Rural Development) के तहत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना,दीदी बाड़ी योजना, नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, सहित सभी योजनाओं के कार्य की प्रगति की जानकारी ली और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए संबंधतों को निर्देशित किया।
संबंधित उन्होंने पथ निर्माण विभाग,पेयजल एवं स्वच्छता, लघु सिंचाई,खनन व कृषि सहित अन्य विभागों की समीक्षा की।