मेदिनीनगर: उपायुक्त अंजनेयुलू दोड्डे (Anjaneyulu Dodde) ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाया।
इस दौरान उन्होंने 50 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी। उपायुक्त (Deputy Commissioner) ने अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर समस्याओं का समाधान करने व उनकी पालन रिपोर्ट सूचना भवन में भेजने के निर्देश दिया।
अधिकारियों को समस्याओं का समाधान तत्परता से करने के निर्देश दिया
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कार्य में कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जनता दरबार के दौरान लोगों ने बिजली, पेयजल, पेंशन, मकान निर्माण, जमीन, राशन कार्ड, दिव्यांग पेंशन और गली निर्माण से संबंधित समस्याएं रखी।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं का समाधान तत्परता (Solution readiness) से करने के निर्देश दिया।