मेदिनीनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन को मांग पत्र सौंपा।
राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में हो रही भारी अनियमितता अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
अभाविप ने स्नातक सेमेस्टर-2 (सत्र 2019-22) हिन्दी के Result में सुधार करने, स्नातकोत्तर सेमेस्टर-3 (सत्र 2019-21) और स्नातकोत्तर सेमेस्टर-4 (Postgraduate semester) (सत्र 2019-21) के परीक्षा परिणाम में अनियमितता को तत्काल ठीक कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में हो रही भारी अनियमितता अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है
राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय (University) के परीक्षा विभाग में हो रही भारी अनियमितता अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस मौके पर परिषद के जिला संयोजक अभय वर्मा, जिला TSPT प्रमुख गोविंद मेहता, जिला SFD प्रमुख सुमित पाठक, जिला Social Media प्रमुख राजन कश्यप सहित कई छात्र छात्राएं उपस्थित थे।