मेदिनीनगर: आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) पर जेल में बंद विचाराधीन बंदियों की रिहाई (Release) के लिए रिलीज UTRC अभियान के तहत अबतक 78 विचाराधीन कैदियों की रिहाई हो चुकी हैं।
नालसा ने कुल 16 बिंदुओं को निर्धारित किया है। इसके आधार पर जो भी विचाराधीन बंदी थे उन्हें संबंधित न्यायालय ने 15 अगस्त के पूर्व उनके मामले पर विचार करते हुए Release किया।
मुख्य तौर पर वैसे विचाराधीन बन्दी जिनकी जमानत न्यायालय द्वारा हो चुकी है
जिला विधिक सेवा प्राधिकार (District Legal Services Authority) के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि इस अभियान के तहत मुख्य तौर पर वैसे विचाराधीन बन्दी जिनकी जमानत संबंधित न्यायालय द्वारा हो चुकी है लेकिन किसी कारण बस उनके द्वारा बेलबॉन्ड दाखिल नहीं किया जा रहा था, उन्हें PR Bond के माध्यम से रिलीज (Release) करने की दिशा में कार्य किया गया।
साथ ही दंड प्रक्रिया संहिता 436 A के तहत आने वाले बंदियों को भी इस अभियान के माध्यम से Release किया गया।