झारखंड

पंचायत चुनाव : रामेश्वर उरांव की पोती बिंको उरांव चियांकी दूसरी बार बनीं मुखिया

213 वोटों से पराजित कर मुखिया की कुर्सी बरकरार रखी

पलामू: झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव (Rameshwar Oraon) की पोती बिंको उरांव पलामू जिले के सदर मेदिनीनगर प्रखंड की चियांकी पंचायत से लगातार दूसरी बार मुखिया निर्वाचित हुई है।

चियांकी पंचायत (Chiyanki Panchayat) से मुखिया के लिए कुल 8 प्रत्याशी थे। बिकों ने समीर तिग्गा को 213 वोटों से पराजित कर मुखिया की कुर्सी बरकरार रखी।

पीएम के हाथों सम्मानित हो चुकी बिंको

29 वर्षीय बीटेक की डिग्री वाली बिंको को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से बेहतर काल के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है।

दरअसल स्वच्छत भारत मिशन के तहत भी बिंको उरांव ने अपने पंचायत में अच्छा कार्य किया था।

जिसके लिए चियांकी पंचायत को 3 साल पहले सम्मान के लिए चयनित किया गया था। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के द्वारा उरांव को सम्मानित भी किया गया था।

अधूरे कार्यों को पूरा करने का वादा

दोबारा मुखिया बनने के बाद बिंको ने कहा कि उन्होंने अपनी पंचायत के विकास के लिए काम किया।

इससे प्रभावित होकर जनता ने दुबारा मुखिया बनाया है। अब विकास अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे। मेरा सपना चियांकी को एक माडल पंचायत बनाना है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker