गिरिडीह : प्रतिबंधित चाइल्ड पोर्न वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने के आरोपी युवक राम प्रवेश सागर को गिरिडीह साइबर थाना पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। उसके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
आरोपी युवक जिले के देवरी के घोंरजो का रहनेवाला है। उसका पिता देवरी में ही पंचायत सेवक है। पुलिस ने आरोपी को शनिवार की सुबह उसके घोंरजो स्थित घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके उस मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया।
उसने एचडी पोर्न नामक व्हाट्सएप (Whatsapp) ग्रुप बनाकर करीब ढाई सौ से अधिक सदस्यों को जोड़ा था और इस ग्रुप से पैसे भी कमाता था।
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने गिरफ्तारी के वक्त पुलिस की आंखों में धूल झोंककर चाइल्ड पोर्न वीडियो से जुड़े सारे डाटा को डिलीट कर दिया। इसके बाद भी वह पुलिस गिरफ्त में आने से नहीं बच पाया।
क्योंकि, डाटा मोबाइल से डिलीट करने के बाद पोर्न वीडियो को यह आरोपी अपने इसी मोबाइल से इंटरनेट में वायरल कर रहा था, जिसमें इसका सिम कार्ड का नंबर था।
बहरहाल, पुलिस ने शुक्रवार दोपहर केस दर्ज करने के बाद जब जांच शुरू की, तो इंटरनेट के आईपी एड्रेस में आरोपी का मोबाइल नंबर शो किया।
इसी नंबर पर वह अपने जब्त मोबाइल से एचडी पोर्न व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन भी था, जिसमें दो सौ से अधिक लोग जुडे़ थे।