न्यूज़ अरोमा रामगढ़: जिले में ई स्टांप की बिक्री से लोगों को काफी फायदा हो रहा है। लोगों को स्टांप वेंडर के दुकानों का चक्कर लगाना नहीं पड़ रहा है।
अब लोग घर बैठे ही स्टांप ले सकते हैं। पिछले 1 महीने में ई ग्रास के माध्यम से हजारों लोगों ने स्टांप की खरीद की है।
इस संबंध में सोमवार को रजिस्ट्रार सुभाष दत्ता ने बताया कि लोगों को घर बैठे ई स्टांप उपलब्ध हो, इसी उद्देश्य के साथ झारखंड सरकार द्वारा ई ग्रास सेवा शुरू की गई है।
इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति संबंधित शुल्क ऑनलाइन जमा कर स्टाम्प प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन स्टांप शुल्क के भुगतान के लिए राज्य सरकार द्वारा jharnibandhan.gov.in के ईग्रास मॉड्यूल में व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।
इसके लिए प्री रजिस्ट्रेशन करते समय इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से स्टांप शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।