झारखंड

बैंकॉक ओपन कराटे चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों ने जीते दो ब्रांज मेडल

रांची : बैंकॉक में आयोजित थाईलैंड ओपन कराटे चैंपियनशिप (Thailand Open Karate Championship) में भारत और झारखंड का मान बढ़ा है। भारतीय कराटे टीम में शामिल झारखंड की दो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है।

एलिसन रूपल खाखा ने शुक्रवार को Bronze medal अपने नाम किया था। एलिसन के बाद शनिवार को काजल कुजूर ने भी कांस्य पदक जीता है।

काजल कुजूर ने 14 वर्ष से कम आयु वर्ग और 52 किलो से कम वजन वर्ग के फाइट में दो देशों (फिलीपींस और थाईलैंड) के खिलाड़ियों को हराकर सेमीफाइनल राउंड में जगह बनायी थी लेकिन सेमीफाइनल में भारत को मलेशिया ने हरा दिया।

काजल के कांस्य पदक जीतने से भारतीय कराटे टीम में खुशी की लहर है। विश्व कराटे संघ के तकनीकी कमेटी के सदस्य हंशी भरत शर्मा, कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष शिहान विजय तिवारी, महासचिव शिहान संजीव जांगड़ा, इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी इमा के अध्यक्ष सेंसई अनिल किस्पोट्टा, सचिव मोहिनी रितिका टोप्पो, राकेश तिर्की अन्य खिलाड़ियों ने काजल को बधाई दी है।

 

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker