झारखंड : दो लड़कियों के साथ एक ही मंडप पर शादी कर रहे युवक को पुलिस ने दबोचा

News Aroma Media
2 Min Read

सिमडेगा: जिले के थाना क्षेत्र के बाघडेगा महुआटोली में दो युवतियों के एक प्रेमी के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama) देखने को मिला।

हालांकि दो लड़कियों को धाेखा देने के चक्कर में आरोपी को पुलिस ने समय रहते दबोच लिया और सलाखों के पीछे भेज दिया।

जानकारी के अनुसार आरोपी युवक विनोद मांझी का उसी के गांव की एक नाबालिग लड़की से प्रेम-प्रसंग (Love affairs) चल रहा था। इस बात की जानकारी दोनों के परिजनों को नहीं थी।

इसी बीच युवक के परिजनों ने उसकी शादी सेवई निवासी एक युवती के साथ तय कर दी। विवाद की सारी बातें तय हो ही चुकी कि इसी बीच पहले वाली नाबालिग लड़की को इस शादी (Marriage) का पता चला गया और वह हंगामा करते हुए अपने प्रेमी के घर पहुंच गई।

पोक्सो एक्ट में युवक को पुलिस ने जेल में डाला

वहां जाकर वह उसके परिजनों पर शादी कराने का दबाव बनाने लगी। मामले के तूल पकड़ता देखकर युवक ने दोनों से शादी का प्रस्ताव रख दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिसे दोनों लड़कियों ने स्वीकार भी कर लिया। जब शादी की तैयारियां शुरू की गईं, इसी बीच पुलिस को इस मामले की भनक लग गई।

यह सुनते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई। वहां लेकर उसे जेल में डाल दिया। साथ ही नाबालिग को सीडब्ल्यूसी (CWC) को सौंप दिया। युवक को पुलिस ने पोक्सो एक्ट में जेल में डाला है।

Share This Article