झारखंड

रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने रितेश को किया गिरफ्तार

रांची: रांची पुलिस पिछले दिनों बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) को उड़ाने की धमकी के मामले की जांच के काम में जोर-शोर से जुट गई है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है।

पुलिस के मुताबिक जिस व्यक्ति के नाम से मोबाइल फोन का सिम है, उसे रांची से ही पकड़ा गया है।

फिलहाल Police इस मामले में उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है, वहीं पुलिस की टीम बिहार के नालंदा में भी छापेमारी कर रही है।

टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से नालंदा, बड़गांव, कतरीसराय, सूरजपुर व अन्य गांवों में छापेमारी की। टीम के सदस्यों ने बताया कि वे आरोपी की गिरफ्तारी (Arrest) के काफी करीब पहुंच गये हैं।

एयरपोर्ट निदेशक के मोबाइल पर मिली थी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी

आपको बता दें कि रांची हवाई अड्डा (Ranchi Airport) के निदेशक के मोबाइल पर विगत 28-29 जुलाई को रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके साथ धमकी देने वाले ने 20 लाख रुपये की मांग भी की थी।

कहा था कि उसका नजदीकी गंभीर रूप से बीमार है। उसके इलाज के लिए राशि नहीं दी गई तो घटना को स्वतंत्रता दिवस के पहले अंजाम दे दिया जाएगा।

हालांकि निदेशक ने जब राशि भेजने के लिए अकाउंट नंबर मांगा, तो धमकी देने वाले ने फोन काट दिया। इसके बाद एक अगस्त को निदेशक के मोबाइल पर वही धमकी Text message के रूप में आया।

इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। हालांकि अबतक इस मामले में FIR नहीं करायी गयी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker