रांची: इटकी थाना क्षेत्र के महुआ टोली में झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) के एक जवान ने खुदकुशी (Jawan Suicide) कर ली। मृत जवान का नाम सुबल तिग्गा (33) बताया गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक मृतक जवान रांची पुलिस लाइन (Ranchi Police Line) में पदस्थापित था।
जवान ने किस वजह से खुदकुशी की यह स्पष्ट नहीं हो सका है। थाना प्रभारी ने बताया कि जवान की पत्नी पूजा तिग्गा के बयान पर थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है। सुबल मूल रुप से लातेहार (Latehar) का रहने वाला था।