सिमडेगा: झाड-फूंक के आरोप में बांसजोर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बांसजोर थाना इलाके के सेमरिया बारला टोली में 10 अगस्त को एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया था। इस घटना के बाद कथित ओझा जुनास बारला पीड़ित व्यक्ति की झाड़ फूंक कर रहा था।
सर्पदंश करी सूचना पर एंबुलेंस पीड़ित को लेने के लिए गांव पहुंची।
किंतु ओझा जूनास बारला ने एंबुलेंस में पीड़ित को ले जाने से मना किया और एंबुलेंस को वापस लौटा दिया।
इस घटना की जानकारी होने पर बांसजोर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ओझागुनी करने तथा एंबुलेंस को वापस लौटाने के आरोप में कुल्लू टोली टिकरा निवासी जूनास बारला को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।
एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने बताया कि ओझागुनी के चक्कर में सर्पदंश से कई लोगों की जानें जा चुकी है।
एसपी ने आम लोगों से अपील किया कि सर्पदंश के बाद तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाए और ओझागुनी के चक्कर में कभी ना पड़े।