गुमला: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दूसरे चरण के चुनाव की मतगणना दूसरे दिन सोमवार को भी जारी है।
गुमला, घाघरा और बिशुनपुर प्रखंड की मतगणना का ताजा रुझान के अनुसार पूर्वी गुमला जिला परिषद सदस्य के संयुक्ता देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रोमा गुप्ता से 377 वोटों से आगे चल रही है। दोनों ने क्रमशः 5897 व 5520 मत प्राप्त किया है।
गुमला के अरमई पंचायत से मुखिया पद के लिए हीरा देवी और धीरज समीर बड़ा के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है। हीरा देवी 10 मतों से आगे चल रही है
कौन है किससे आगे…
गुमला के ही कुम्हरिया पंचायत में मुखिया के दौड़ में फिरोजनी टोप्पो 1449 वोट लेकर सबसे आगे चल रही है। वही मरियम जोजोवार 1335 वोट लेकर दूसरे नंबर पर है।
गुमला प्रखंड के कुलाबिरा पंचायत से मुखिया के चुनाव में महाबीर बिलुंग (495) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जितनी देवी(494) को एक वोट से पराजित कर सनसनी फैला दी।
गुमला प्रखंड के सिलाफारी पंचायत में सुमन मुंडा(1130)ने झरना मिंज(823) को 307 मतों के अंतर से हराया।
गुमला के ही कुलाबीरा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में सुमति देवी 913 मत प्राप्त कर जीत के करीब पहुंच गई है।