रांची: कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को रांची जिले में शुरू हो गया है।
दूसरे चरण में पांच प्रखंडों बेड़ो, लापुंग, ईटकी, नगड़ी और कांके के कुल 82 पंचायतों में चुनाव हो रहा है। इन प्रखंडों में कुल 9 जिला परिषद सदस्य, 78 पंचायत समिति सदस्य, 82 मुखिया और 1013 वार्ड सदस्य के पद हैं।
1438 उम्मीदवारों की हार-जीत पर 3,94,214 वोटर अपनी मुहर लगाएंगे। इसमें 1,99,066 पुरुष वोटर और 1,95,148 महिला वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगी।
भीड़ सुबह से ही मतदान केंद्र पर दिख रही हैं
दूसरे चरण में सभी पांच प्रखंडों के 609 भवनों में कुल 1013 बूथ में सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। चुनाव में 4052 मतदान कर्मियों को लगाया गया है।
गांव की सरकार चुनने के लिए लोगों की भीड़ सुबह से ही मतदान केंद्र पर दिख रही हैं।