रांची: झारखंड पावर वर्कर्स यूनियन (Jharkhand Power Workers Union) के अध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि 16 सितंबर को उर्जा विकास निगम प्रबंधन (Energy Development Corporation Management) की बैठक है।
बैठक में मुख्य रूप से समीक्षा की जायेगी। इसमें यूनियन (Union) की मांगों पर भी चर्चा की जायेगी।
कुमार ने बताया कि बैठक में यूनियन के दो प्रतिनिधिमंडल भी शामिल रहेंगे। बैठक के निर्णय के बाद ही आगे की रणनीति तय की जायेगी। संभावना है कि बैठक के बाद 17 सितंबर को यूनियन बैठक कर इस पर निर्णय लेगी।
निगम प्रबंधन ने फील्ड के अफसरों द्वारा स्पष्ट दिशा निर्देश प्रोन्नति और वेतन फिक्सेशन के लिए मांगा गया था
उल्लेखनीय है कि 13 सितंबर से पावर वर्कर्स यूनियन (Power Workers Union) की अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी निगम को दी गयी थी।
इसके बाद निगम के जीएम एचआर सुनील खाखा से यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। निगम प्रबंधन ने हाल ही में एक पत्र निकाला है।
इसमें तृतीय वर्ग के कर्मियों को जैसे एसबीओ, कनीय सारणी पुरुष, फिटर आदि पदों को चतुर्थ वर्ग बना दिया गया है।
पत्र में कई त्रुटियां है। निगम प्रबंधन ने फील्ड के अफसरों द्वारा स्पष्ट दिशा निर्देश प्रोन्नति और वेतन फिक्सेशन के लिए मांगा गया था।