झारखंड

Railways Update Time-Table : रेलवे ने झारखंड की ट्रेनों का अपडेट टाइम-टेबल किया जारी, आप भी जान लें क्या है नया शेड्यूल

रांची: Railways Update Time-Table कोरोना काल में ज्यादातर ट्रेनों का परिचालन ठप था, लेकिन अनलॉक शुरू होते ही ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है।

ऐसे में पैसेंजर्स की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है, अब ये ट्रेनें इस समय सारणी के अनुसार चलेंगी।

हटिया-यशवंतपुर प्रत्येक मंगलवार

ट्रेन संख्या 02835 हटिया-यशवंतपुर (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन दिनांक 12/01/2021 से 23/03/2021 तक (कुल 11 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार हटिया से चलेगी। ट्रेन संख्या 02836 यशवंतपुर – हटिया (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन दिनांक 14/01/2021 से 25/03/2021 तक (कुल 11 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार यशवंतपुर से चलेगी।

इन ट्रेनों में जेनरेटर यान के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 07 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 06 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 02, रसोई यान का 01 कोच, कुल 22 कोच होंगे।

हटिया-लोकमान्य तिलक हर शुक्रवार

इधर, ट्रेन संख्या 02812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन दिनांक 01/01/2021 से 26/03/2021 तक (कुल 13 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार हटिया से चलेगी। ट्रेन संख्या 02811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल – हटिया (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन दिनांक 03/01/2021 से 28/03/2021 तक (कुल 13 ट्रिप) प्रत्येक रविवार लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलेगी।

इन ट्रेनों में जेनरेटर यान के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 07 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 06 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच, रसोई यान का 01 कोच, कुल 22 कोच होंगे।

Indian Railways upgradation plan: AC coaches to replace general and sleeper coaches in high-speed trains

हटिया – पूर्णिया कोर्ट स्पेशल डेली

वहीं, ट्रेन संख्या 08626 हटिया – पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 31/12/2020 से 30/03/2021 तक (कुल 90 ट्रिप) प्रतिदिन हटिया से चलेगी।

ट्रेन संख्या 08625 पूर्णिया कोर्ट – हटिया स्पेशल ट्रेन दिनांक 31/12/2020 से 31/03/2021 तक (कुल 91 ट्रिप) प्रतिदिन पूर्णिया कोर्ट से चलेगी।

इन ट्रेनों में एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 11 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 05 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 02 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच, कुल 21 कोच होंगे।

हटिया – इस्लामपुर स्पेशल प्रतिदिन

ट्रेन संख्या 08624 हटिया-इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 31/12/2020 से 31/03/2021 तक (कुल 91 ट्रिप) प्रतिदिन हटिया से चलेगी।

ट्रेन संख्या 08623 इस्लामपुर – हटिया स्पेशल ट्रेन दिनांक 31/12/2020 से 03/04/2021 तक (कुल 92 ट्रिप) प्रतिदिन इस्लामपुर से चलेगी ये ट्रेन दिनांक 01/01/2021 और 02/01/2021 को इस्लामपुर से रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों में जेनरेटर यान का 01 कोच, एस एल आर का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 09 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 05 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच, वातानुकूलित फर्स्ट क्लास का 01, कोच कुल 22 कोच होंगे।

Indian Railways To Now Deliver Your Luggage To Your Home, Here's How

रांची-हावड़ा भी डेली चलेगी

वहीं, ट्रेन संख्या 02803 रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन दिनांक 31/12/2020 से 30/03/2021 तक (कुल 90 ट्रिप) प्रतिदिन हटिया से चलेगी।

ट्रेन संख्या 02804 हावड़ा – रांची स्पेशल ट्रेन दिनांक 31/12/2020 से 31/03/2021 तक (कुल 91 ट्रिप) प्रतिदिन हावड़ा से चलेगी।

इन ट्रेनों में जेनरेटर यान का 01कोच, एस एल आर का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 11 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 04 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच, वातानुकूलित फर्स्ट क्लास का 01 कोच, कुल 22 कोच होंगे।

पुंदाग स्टेशन पर ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

आनंदा नगर (पुंदाग) में आनंद मार्गी धर्म महासम्मेलन के लिए दिनांक 28/12/2020 से दिनांक 01/01/2021 तक कुछ ट्रेनों का 01 मिनट के लिए ठहराव पुंदाग स्टेशन पर दिया गया है। इनमें ट्रेन संख्या 03403/03404 रांची – भागलपुर-रांची स्पेशल ट्रेन, ट्रेन संख्या 05027/05028 हटिया-गोरखपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन, ट्रेन संख्या 08623/08624 इस्लामपुर – हटिया – इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन व ट्रेन संख्या 08626/08625 हटिया – पूर्णिया कोर्ट -हटिया स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker