झारखंड के स्कूलों में रक्षाबंधन की छुट्टी अब 31 अगस्त को, पहले 30 अगस्त को…

इसके बाद झारखंड के सरकारी और गैर सरकारी सहायता प्राप्त सभी स्कूलों में रक्षा बंधन का 30 अगस्त के बदले 31 अगस्त घोषित कर दी गई

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रक्षाबंधन की तिथि (Rakshabandhan Date) को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन अंतत 31 अगस्त की तिथि ही सर्वमान्य हुई।

इसके बाद झारखंड के सरकारी और गैर सरकारी (Official and Non-Official) सहायता प्राप्त सभी स्कूलों में रक्षा बंधन का 30 अगस्त के बदले 31 अगस्त घोषित कर दी गई।

30 अगस्त को ही छुट्टी की घोषणा की गई

पहले 30 अगस्त को ही छुट्टी की घोषणा की गई थी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (Department of School Education & Literacy) की ओर से जारी अधिसूचना में कहा है कि कार्मिक, प्रशासनिक विभाग द्वारा जारी आदेश के आलोक में यह परिवर्तन किया गया है।

Share This Article