रामगढ़ में पांडे गिरोह के अमित बख्शी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

News Alert
1 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ जिले में पांडे गिरोह के एक्टिव मेंबर अमित बख्शी (Amit Bakshi) की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई।

सोमवार की देर रात करीब एक बजे एक भक्ति जागरण कार्यक्रम से लौटने के दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने अमित पर गोलियों की बौछार कर दी।

इस घटना में अमित बख्शी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस मामले की पुष्टि करते हुए रामगढ़ SP Piyush Pandey ने बताया कि अमित बख्शी को चार गोलियां लगी हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पतरातू SDPO Virendra Choudhary और भुरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंची। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह वारदात सेंट्रल सोंदा बस्ती के पास हुआ है।

घटनास्थल पर नहीं मिला अमित बक्शी का मोबाइल

SP ने बताया कि घटनास्थल से अमित बख्शी का मोबाइल भी गायब है। शायद अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद उसे लेकर फरार हो गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रथम दृष्टया यह मामला गैंगवार से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। जल्द ही इस मामले में अपराधियों के गिरफ्तारी कर ली जाएगी। अमित को पांडे गिरोह की मुख्य सरगना निशी पांडे का बेहद करीबी माना जाता रहा है।

Share This Article