जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कराने के लिए रामगढ़ डीसी को सौंपा ज्ञापन

0
14
Advertisement

रामगढ़: देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू कराने के लिए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन लगातार जागरुकता अभियान चला रही है।

इस कड़ी में शुक्रवार को संस्था के रामगढ़ इकाई के लोगों ने डीसी माधवी मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा है।

फाउंडेशन के रामगढ़ जिला अध्यक्ष शिवनंदन प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में भी बीडीओ को भी ज्ञापन दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बैनर तले पूरे देश में यह अभियान चलाया जा रहा है।

इसका एकमात्र उद्देश्य यह है कि केंद्र सरकार तक यह संदेश पहुंचे कि बढ़ती जनसंख्या देश के लिए अब खतरे की घंटी बजा रही है। तमाम धर्म के लोग जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की मांग को लेकर आगे बढ़ें।

उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या अपराध, बेरोजगारी, भुखमरी, प्रदूषण को जन्म देती है। विकराल सामाजिक समस्या उत्पन्न करती है।

छोटा परिवार सुखी परिवार की तरह हम सभी लोग इस भारत में एक दूसरे के साथ समन्वय बनाकर भाईचारगी के साथ रह पाएंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में किशन राम अकेला, दीपक मिश्रा, छोटू वर्मा, संजीव यादव, रवि चंद्रवंशी, अविनाश गुप्ता, साथ ही, महिला जिला अध्यक्ष अर्चना देवी, अनामिका श्रीवास्तव, आराधना देवी, यशोदा देवी, अनुपमा सिंह आदि शामिल हैं।