Homeझारखंडविधायक ममता देवी पर सीसीएल क्वार्टर पर जबरन कब्जा करने का आरोप

विधायक ममता देवी पर सीसीएल क्वार्टर पर जबरन कब्जा करने का आरोप

Published on

spot_img

रामगढ़ : रामगढ़ विधायक ममता देवी सुर्खियों में हैं। यह मामला रजरप्पा प्रोजेक्ट क्षेत्र में सीसीएल के क्वार्टर पर अवैध कब्जे से जुड़ा हुआ है।

शनिवार को यह मामला तब तूल पकड़ा, जब रजरप्पा प्रोजेक्ट के जीएम आलोक कुमार ने सीधे एसपी प्रभात कुमार से इस मामले की शिकायत की।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात से ही विधायक ममता देवी रजरप्पा प्रोजेक्ट के क्वार्टर एरिया में दबंगई दिखा रही हैं।

उन्होंने सीसीएल के कर्मचारियों को अलॉट किये गये क्वार्टर को जबरन कब्जा कर लिया है। उनके कार्यकर्ताओं ने उस क्वार्टर में जबरन सामान रख दिया है।

यहां तक कि क्वार्टर के बाहर दीवारों पर विधायक आवास भी लिख डाला है। इसके बाद क्वार्टर के गेट पर ताला भी लगा दिया गया है।

रजरप्पा प्रोजेक्ट के जीएम आलोक कुमार ने बताया कि जिस क्वार्टर पर विधायक ममता देवी के नाम पर कब्जा किया गया है, वह सीसीएल में कार्यरत होमगार्ड महिलाओं को रहने के लिए अलॉट किया गया था। जब वे लोग ड्यूटी पर थीं, तभी ममता देवी के कार्यकर्ताओं ने यह करतूत की।

ममता देवी ने कहा क्वार्टर में है उनका सामान, महिलाओं को सीसीएल अधिकारियों ने बनाया बंधक

शनिवार की सुबह से ही ममता देवी अपने समर्थकों के साथ उस क्वार्टर के बाहर बैठ गयीं। वहां उन्होंने जनता की फरियाद भी सुनी।

इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि वह जिस क्वार्टर के बाहर बैठी हुई हैं, उसके अंदर उनका सामान रखा हुआ है।

शुक्रवार की रात उन्हें इस बात की सूचना मिली कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा क्वार्टर में उनके सामान के साथ छेड़छाड़ की गयी है।

शनिवार को जब वह वहां पहुंचीं, तो पता चला कि जीएम आलोक कुमार ने मुख्य द्वार पर ताला लगाकर चाबी अपने पास रख ली है। इसलिए वह कुर्सी लगाकर बाहर बैठ गयी हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि सीसीएल के अधिकारियों ने महिलाओं को क्वार्टर के अंदर बंधक बनाकर रखा है।

उन्होंने रजरप्पा प्रोजेक्ट के जीएम पर यह भी आरोप लगाया है कि वह तानाशाह की तरह हरकत कर रहे हैं।

जिन महिलाओं को बंधक की तरह रखा गया है, वह कोई अपराधी छवि की नहीं हैं।

क्वार्टर पर जबरन कब्जा करने की बात गलत : विधायक

विधायक ममता देवी ने कहा है कि सीसीएल के आवासीय क्वार्टर पर कब्जा करने की बात गलत है। मेरे कहने पर यहां सामान रखा गया है।

क्वार्टर आवंटन को लेकर सात माह पूर्व रजरप्पा जीएम को एक पत्र दिया गया है।

क्वार्टर घर बसाने के लिए नहीं, बल्कि जनता दरबार में जनता की समस्याओं को सुनने के लिए मांग रही हूं। क्वार्टर कब्जा नहीं किया गया है।

रजरप्पा थाना में की गयी लिखित शिकायत, जांच करने पहुंचे थाना प्रभारी

रजरप्पा सीसीएल के इस आवास में पिछले कई महीनों से सीसीएल में ही कार्यरत महिला होमगार्ड जवान रहती हैं। लगभग पांच की संख्या में यहां महिलाकर्मी कई महीनों से रह रही थीं।

महिलाकर्मियों का कहना है कि जब वह ड्यूटी पर गयीं, तो कांग्रेस विधायक के कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर एक कमरे में सामान रखकर ताला लगा दिया और आवास के बाहर गेट पर विधायक आवास लिख दिया गया। इस पर लिखित शिकायत उन्होंने रजरप्पा थाना में भी की है।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...