रामगढ़: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष निकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में 3022 वादों का निष्पादन किया गया है।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश निकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि कोर्ट में लंबित 253 वादो का निष्पादन समझौता के आधार पर किया गया। जिसकी कुल समझौता राशि 81, 79, 702 रुपये है।
इसके अलावा प्री लिटिगेशन एवं बैंक से संबंधित 2769 मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें कुल समझौता राशि 2,61,57,874 रुपये तय की गई।
प्रधान जिला जज ने बताया कि वादो के निस्तारण हेतु फ्री काउंसलिंग का निर्देश दिया गया था, ताकि दोनों पक्ष समय से पहले आकर न्यायिक प्रक्रिया की पूर्ति कर सके।
लोक अदालत के लिए छह बेंच बनाए गए थे। पहले बेंच में बिजली, क्रिमिनल अपील, रिवीज़न वादो का निपटारा हुआ।
द्वितीय बेंच में भू अर्जन मामले, पारिवारिक वाद विवाद, वाहन इंश्योरेंस क्लेम, सर्टिफ़िकेट केस का निष्पादन हुआ।
तीसरे बैच में सभी अपराधी सामान्य मामले, कैंटोनमेंट एक्ट, एक्साइज एक्ट के मामले का निष्पादन हुआ।
चौथी बेंच में वन अधिनियम एवं एन आई एक्ट मामले का निष्पादन हुआ। पांचवें बेंच में बैंक एवं प्री लिटिगेशन मामलों का निष्पादन हुआ। छठे बेंच में उपभोक्ता वाद विवाद मामलों का निष्पादन हुआ।