रामगढ़: पतरातू प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का बुधवार को डीसी माधवी मिश्रा ने औचक निरीक्षण कर मूलभूत समस्याओं से अवगत होकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीसी ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की शिक्षिकाओं से छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही शिक्षा एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेने के उपरांत छात्राओं से भी उन्हें मिल रहे लाभ एवं उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।
मूलभूत सुविधाओं के निरीक्षण के क्रम में डीसी ने पेयजल, शौचालय विद्युत के संबंध में सख्त निर्देश देते हुए इनकी पर्याप्त उपलब्धता एवं नियमित रूप से साफ सफाई सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया।
आधुनिक तरीके से छात्राओं को शिक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश
आधुनिक तरीके से छात्राओं को शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीसी ने सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग को विद्यालय परिसर में इंटरनेट सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
वहीं डीसी ने विद्यालय में संधारित की जाने वाली विभिन्न प्रकार की पंजियों की जांच करते हुए इस संबंध में संबंधित शिक्षिकाओं एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।