रामगढ़: आगामी होली पर्व के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ श्वेता अमृता लकड़ा ने शनिवार को बस स्टैंड रामगढ़ एवं बरकाकाना क्षेत्र में स्थित कई खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मिलावटी मिठाई, खोवा आदि के विरुद्ध जांच अभियान चलाया। वहीं उन्होंने प्रतिबंधित पान मसालों की बिक्री की भी जांच की।
जांच अभियान के दौरान कोटपा एक्ट के तहत कुल पांच दुकानों से 200 रुपए का चालान काटा गया। साथ ही चार दुकानों से मिठाई के सैंपल लिए गए।
इस संबंध में जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ श्वेता अमृता लकड़ा ने कहा कि मिलावटी मिठाई के विरुद्ध जांच अभियान के दौरान लिए गए सैंपलों को जांच हेतु लैब भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं उन्होंने कहा कि आगामी होली पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया जाएगा।