रामगढ़: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चौधरी गांव के पास मॉडल टेन प्लस टू उच्च विद्यालय का निर्माण होगा। इस मॉडल स्कूल में बच्चों को सारी सुविधाएं मिलेंगी।
यह बातें बुधवार को गोला प्रखंड के लुकैयाटांड़ गांव में शिलान्यास करते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कही।
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार भाषण में नहीं काम में विश्वास रखती है। शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बेहतर कार्य किए जा रहे हैं।
आज प्रदेश में मैट्रिक और इंटर के स्टेट टॉपर को अल्टो (ALTO) कार उपहार में दिए जाने का फैसला किया गया है। यह उपहार नहीं बल्कि बच्चों में प्रतिस्पर्धा स्थापित करने का आयाम है जहां बच्चे खूब लगन से पढ़ाई करेंगे।
जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने की अपील
गोला प्रखंड के लुकैयाटांड स्थित सोना सोबरन प्लस टू उच्च विद्यालय में अतिरिक्त कमरों के निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि लगभग एक करोड़ की लागत से सोना सोबरन प्लस टू उच्च विद्यालय में निर्माण कार्य पूरा होने के उपरांत आसपास के बच्चों को इससे सीधा फायदा मिलेगा।
इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन से नियमित रूप से समीक्षा कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने की अपील की।
विधायक ममता देवी की तारीफ करते हुए कहा…
इस दौरान मंत्री ने विधायक ममता देवी की तारीफ करते हुए कहा कि वह लगातार रामगढ़ जिले से जुड़ी समस्याओं को विधानसभा में उठाती हैं जिससे रामगढ़ जिले वासियों को काफी फायदा हो रहा है।
मौके पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से रामगढ़ जिला प्रशासन विद्यालयों के चारदीवारियों तथा वहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रहा है वह काफी सराहनीय है।
मंत्री जगरनाथ महतो ने सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में विकास कार्यों को नई दिशा देने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ममता देवी ने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार शिक्षा के लिए कई कार्य कर रही है। रामगढ़ से जुड़ी हर समस्या को विभागीय मंत्रियों के बीच उनके द्वारा रखा जाता है।
उन्होंने दुलमी प्रखंड में निर्माणाधीन कस्तूरबा विद्यालय का कार्य पूरा कराने हेतु आवश्यक कार्यवाई करने की अपील मंत्री जगन्नाथ महतो से की।
वहीं उन्होंने सभी ग्रामीणों से विद्यालयों को स्वच्छ रखने एवं बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
31 मार्च से शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य
मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि एक करोड रुपए की लागत से बनने वाले इस भवन में शौचालय, पेयजल के साथ-साथ दिव्यांग बच्चों के लिए भी सारी सुविधाएं होंगी।
यह निर्माण कार्य 31 मार्च से शुरू हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही भवन बनकर तैयार होगा और वह इसका उद्घाटन करने दोबारा यहां आएंगे।
हेमंत सोरेन की सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई कार्य कर रही है। राज्य के गरीब आदिवासी बच्चों को विदेश में पढ़ाने की योजना लायी है। अब ओबीसी वर्ग के बच्चों को भी इस योजना के तहत विदेश में पढ़ने का मौका मिलेगा।
स्थानीय नीति के मुद्दे पर भी मंत्री ने की टिप्पणी
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कार्यक्रम के दौरान झारखंड में स्थानीय नीति पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि एक पूर्व मंत्री 1985 के आधार पर स्थानीय नीति की मांग कर रहे हैं।
लेकिन हेमंत सरकार हर हाल में 1932 के खतियान के आधार पर ही स्थानीय नीति लागू करेगी। कुछ लोग बहती गंगा में हाथ धोने की कोशिश कर रहे हैं जो अब संभव नहीं है।