झारखंड

मंगला जुलूस में उमड़ा राम भक्तों का जनसैलाब, शामिल हुए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक मनीष जायसवाल

पूरा शहर जय जय श्री राम के नारों से गुंजायमान होता रहा

रामगढ़: श्री श्री रामनवमी महासमिति के तत्वधान में मंगलवार को शहर के सिद्धू कान्हू जिला मैदान से मंगला जुलूस निकाला गया। इस दौरान जुलूस में राम भक्तों का जनसैलाब सड़कों पर देखने को मिला।

पूरा शहर जय जय श्री राम के नारों से गुंजायमान होता रहा। मंगला जुलूस में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल होकर रामभक्तों का हौसला बढ़ाया।

जुलूस के दौरान रामभक्त पूरी अनुशासन में रहे, कहीं भी पुलिस को मशक्कत नहीं करना पड़ा। भगवा झंडा के साथ निकला जुलूस शहर के सिद्धू कान्हू जिला मैदान से आरंभ होकर गोला रोड, चट्टी बाजार, झंडा चौक, थाना चौक होते हुए शुभाष चौक पहुंच कर समाप्त हो गई।

राम के नाम से बुद्धि, यश, शौर्य, साहस में होती है वृद्धि : चंद्रप्रकाश

मंगला जुलूस में शामिल गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि श्री राम के नाम से बुद्धि, यश, शौर्य, साहस और आरोग्य में वृद्धि होती है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह आज के मंगला जुलूस में राम भक्तों ने अपनी एकता का परिचय दिया है। इससे स्पष्ट है कि आने वाले समय में पूरे देश में राम का नाम ही गूंजेगा।

भक्तों का जीवन श्रीराम के प्रति है समर्पित:मनीष जायसवाल

मंगला जुलूस में शामिल होने पहुंचे हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि भक्तों का जीवन श्री राम के प्रति समर्पित है, इसीलिए रामनवमी का त्यौहार हम सभी हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। उन्होंने कहा कि श्री राम की कृपा पाने के लिए हनुमान जी की कृपा भी जरूरी है।

राम के गढ़ में रामभक्तों का जुनून देख मन हुआ गदगद:यदुनाथ

मंगला जुलूस में शामिल होने पहुंचे पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे ने कहा कि राम के गढ़ में रामभक्तों का जुनून देख मन गदगद हो गया। उन्होंने श्री राम का चरित्र ही मर्यादा, त्याग, आज्ञा, दया, क्षमा, कृपा व प्रेम आदि सद्गुणों से भरा पड़ा है।

महासमिति के अध्यक्ष ने अतिथियों को गमछा और तलवार देकर किया स्वागत

श्री श्री रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष छोटू वर्मा ने गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे को गमछा व तलवार देकर स्वागत किया।

मंगला जुलूस में ये थे शामिल

गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, रंजीत पांडे, विमल बुधिया, विजय जायसवाल, विनोद मिश्रा, छोटू वर्मा, दीपक सिसोदिया, दीपक मिश्रा, दिलीप मालाकर, रंजीत जायसवाल, विशाल विश्वकर्मा, विशाल जायसवाल सहित सैकड़ों राम भक्त शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker