Homeझारखंडरामगढ़ : पंचायत चुनाव में 1748 पदों पर होगा चुनाव, सुरक्षा के...

रामगढ़ : पंचायत चुनाव में 1748 पदों पर होगा चुनाव, सुरक्षा के रखेंगे पुख्ता इंतजाम

Published on

spot_img

रामगढ़: राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इसके बाद रविवार को रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा ने भी जिले की तैयारियां को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव में 1748 पदों के लिए चुनाव होगा।

जिला परिषद के 15, पंचायत समिति के 147, मुखिया के 125 और ग्राम पंचायत सदस्यों के 1461 पदों पर प्रत्याशी अपना नामांकन करेंगे। इस चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे।

उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिले में प्रथम चरण, तृतीय चरण एवं चौथे चरण में चुनाव होना है। पहले चरण में दुलमी, चितरपुर एवं गोला प्रखंड, तीसरे चरण में पतरातु एवं रामगढ़ प्रखंड तथा चौथे चरण में मांडू प्रखंड में मतदान किया जाएगा।

आदर्श आचार संहिता के दौरान सभी राजनीतिक दल, राज्य सरकार में शामिल लोग और अभ्यर्थियों के द्वारा कोई भी पुरानी योजना का कार्यान्वयन नहीं किया जाएगा।

कोई भी नया टेंडर नहीं होगा और ना ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को बख्शा जाएगा। डीसी ने बताया कि दुलमी, चितरपुर और गोला प्रखंड में 14 मई को मतदान होगा।

पतरातु एवं रामगढ़ प्रखंड में 24 मई को मतदान होगा। इसके अलावा मांडू प्रखंड में 27 मई को मतदान की प्रक्रिया निर्धारित की गई है।

5.5 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

डीसी माधुरी मिश्रा ने बताया कि पंचायत चुनाव में कुल 5 लाख 50 हजार 465 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इनमें दो लाख 88 हजार 654 पुरुष एवं 2 लाख 61 हजार 811 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रामगढ़ जिले में महिला मतदाताओं का प्रतिशत 47.56 प्रतिशत है।

797 भवन में बनेंगे 1461 मतदान केंद्र

डीसी माधवी मिश्रा ने बताया कि चुनाव को लेकर रामगढ़ जिले में 797 भवनों में 1461 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। जिसमें दुलमी प्रखंड में 129, चितरपुर में 142, गोला में 294, पतरातू में 430, रामगढ़ में 40 एवं मांडू प्रखंड में 426 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

इनमें 416 मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी के हैं। जबकि 710 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं। इसके अलावा 335 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।

रामगढ़ कॉलेज में बनेगा स्ट्रांग रूम, दो चरणों में होगी काउंटिंग

डीसी ने बताया कि रामगढ़ कॉलेज प्रांगण में स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा जिस का निरीक्षण उन्होंने किया है उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार इस बार काउंटिंग दो चरणों में होगी।

प्रथम एवं द्वितीय चरण के मतदान के बाद मतगणना होगी। तृतीय एवं चौथे चरण के बाद दोनों चरणों की मतगणना की जाएगी।

चुनाव के लिए गठित किए गए 14 कोषांग

डीसी ने बताया कि चुनाव के सफल आयोजन के लिए 14 को शाम को का गठन किया गया है। सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी डीडीसी नागेंद्र सिन्हा को बनाया गया है।

पतरातू प्रखंड के टोकीसूद और उसके आसपास 10 मतदान केंद्रों को शैडो एरिया में शामिल किया गया है। इस एरिया में संचार के संसाधन काफी कमजोर हैं।

इस वजह से वहां चुनाव कराने में थोड़ी दिक्कतें भी आती हैं डीसी ने बताया कि हालांकि उनकी संख्या काफी कम है लेकिन इसके बावजूद उस क्षेत्र में भी हर 2 घंटे पर मतदान का अपडेट लेने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।

spot_img

Latest articles

इरफान अंसारी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश

Chaibasa News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गुरुवार को चाईबासा जिले...

झारखंड में मोंथा तूफान का असर, बारिश से बढ़ी ठंड, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

Cyclonic Storm Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से झारखंड के विभिन्न जिलों में...

छात्रा ने स्वर्णरेखा नदी में लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाई जान

Jamshedpur News: सोनारी थाना क्षेत्र के निर्मल नगर में गुरुवार सुबह कस्तूरबा गांधी आवासीय...

मर्डर केस में तीन शूटर गिरफ्तार

Jamshedpur Crime News: रत्ननगर रोड हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर अपराधी...

खबरें और भी हैं...

इरफान अंसारी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश

Chaibasa News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गुरुवार को चाईबासा जिले...

झारखंड में मोंथा तूफान का असर, बारिश से बढ़ी ठंड, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

Cyclonic Storm Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से झारखंड के विभिन्न जिलों में...

छात्रा ने स्वर्णरेखा नदी में लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाई जान

Jamshedpur News: सोनारी थाना क्षेत्र के निर्मल नगर में गुरुवार सुबह कस्तूरबा गांधी आवासीय...