रांची बेड़ो पुलिस ने बिजली तार की चोरी मामले में वक को किया गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

रांची: बेड़ो थाना पुलिस ने बिजली के खंभे से तार चोरी (Wire theft) करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित गफार अंसारी है।

वह नरकोपी थाना क्षेत्र के झिकपुर का रहने वाला है। उसके पास से चार बंडल तार, एक कटर, एक पैशन प्रो बाइक, एक TVS का बाइक बरामद किया गया।

आरोपित को  गिरफ्तार किया

ग्रामीण SP  नौशाद आलम (SP Naushad Alam) ने शनिवार को बताया कि हाल के दिनों में लगातार सूचना मिल रही थी कि बिजली के खंभे से तार चोरी की जा रही है।

सूचना के बाद DSP रजम मणिक बाखला (DSP Rajam Manik Bakhala) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए अनुसंधान के क्रम में आरोपित को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी का तार बरामद किया।

Share This Article