रांची में बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, पांच गिरफ्तार, चार बाइक और दो स्कूटी बरामद

Digital News
2 Min Read

रांची: बेड़ो थाना पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो स्कूटी और चार बाइक बरामद कर पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान मूरतों गांव की ओर से स्कूटी से आ रहे एक व्यक्ति को रोका तो वह स्कूटी छोड़कर भागने लगा।

पुलिस टीम ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार व्यक्ति चोरी की स्कूटी लेकर जा रहा था।

पूछताछ में बाइक चोर गिरोह का भंडोफोड़ कर दिया। पुलिस ने इससे पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर उसके अन्य सहयोगियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार सदस्यों में बेड़ो थाना क्षेत्र के मुरतो गांव के निवासी दीपक उरांव, आकाश कच्छप , नरकोपी थाना क्षेत्र के बाजरा गांव निवासी मजीद अंसारी, लोहरदगा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर जरिया गांव निवासी अरुण उरांव उर्फ लैला औरलोहरदगा जिला के कैरो थाना हनहट गांव निवासी शंकर उरांव शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने उनके पास से चोरी की चार बाइक और दो स्कूटी बरामद की गई।

बरामद बाइकों में तीन पल्सर, जिसमें पल्सर 150, पल्सर 220एफ व लाल सफेद रंग का पल्सर आरएस 200, एक टीवीएस कंपनी की लाल स्कूटी, एक बिना नंबर का हीरो होंडा सीडी डीलक्स, होंडा कंपनी का डीओ लाल रंग का स्कूटी शामिल है।

एसपी ने बताया कि शंकर उरांव का पूर्व का अपराधिक इतिहास रहा है।

उसके खिलाफ चार मामले दर्ज हैं, जबकि अरुण उरांव के खिलाफ तीन मामले और दीपक उरांव के खिलाफ एक मामला दर्ज है।

Share This Article