रांची: ईडी (ED) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को पूछताछ के बाद तीसरे दिन शुक्रवार को घर जाने की इजाजत दे दी।
लगातार तीसरे दिन ED ने पिंटू से लगभग आठ घंटे तक पूछताछ की। शनिवार को भी ED ने उन्हें एयरपोर्ट रोड (Airport Road) स्थित कार्यालय पूछताछ (Inquiry) के लिए बुलाया है।
ED ने आय के विभिन्न स्रोतों के बारे में सवाल पूछे
पिछले दो दिन में ED ने अभिषेक से 18 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है।अबतक की पूछताछ में ED ने उनसे परिवारों के सदस्यों के अलावा उनके आय की जानकारी ली है।
साथ ही उनकी आय के विभिन्न स्रोतों के बारे में भी सवाल पूछे है। अभिषेक प्रसाद के नाम पर 12 से अधिक कंपनियां निबंधित है।
इन कंपनियों में अधिकांश अब स्ट्राइक ऑफ (Strike Off) की प्रक्रिया में है । इस स्थिति में ED की टीम इन कंपनियों और उसमें निवेश के पहलूओं पर पिंटू से पूछताछ की है।