रांची: एफसीआई (FCI) गोदाम से दो हजार बोरी अनाज की चोरी का मामला शनिवार को प्रकाश में आया है।
इस संबंध में डिविजनल मैनेजर नीरज कुमार ने चुटिया थाना में FIR दर्ज कराई है। FCI गोदाम चुटिया में स्थित है।
वहां से दो हजार बोरा गेहूं और चावल की चोरी हो गई है। FIR दर्ज होने के बाद Police मामले की जांच में कर रही है।
दो हजार बोरी अनाज की चोरी की घटना
जानकारी के अनुसार दो हजार बोरी अनाज की चोरी की घटना जुलाई महीने में हुई थी। हालांकि, इसकी जानकारी दो दिन पहले हुई।
इसके बाद डीपो मैनेजर सहित FCI के कर्मी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इस घटना में शामिल आरोपित घटना के बाद फरार हो गए है।
थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने शनिवार को बताया कि FIR Registere कराया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।