रांची: रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड चौक पर स्थित दो एटीएम (ATM) एचडीएफसी (HDFC) और इंडसंड बैंक (Indusand Bank) के ATM को काटकर पैसे चोरी करने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रभास कुमार सशस्त्र बल (Armed Forces) के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं।
CCTV फुटेज में अपराधियों का मिला सुराग
बताया गया कि रविवार देर रात छह की संख्या में आये अपराधियों ने दोनों ATM को काटकर उसमें मौजूद पैसे को लेकर फरार हो गये।
मामले की जानकारी बैंक अधिकारियों (Bank Officers) को दी गई है। उनमें कितने पैसे डाले गये थे और कितने पैसों की निकासी हुई है, बैंक अधिकारी इसका मिलान कर रहे हैं।
CCTV फुटेज में अपराधियों (Criminals ) का सुराग मिला है। पुलिस छापेमारी (Raid) कर रही है।