झारखंड

सभी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें, बच्चों के प्रदर्शन पर भी दें ध्यान: रांची DC

रांची: रांची के DC Rahul Kumar Sinha  ने कहा कि सभी योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें। उन्होंने बच्चों के प्रदर्शन पर भी विशेष तौर पर ध्यान देने की बात कही।

DC मंगलवार को पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना (Mid Day Meal Scheme) के तहत जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में बोल रहे थे।

DC ने एजेंडवार समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

DC ने जल्द से जल्द लंबित भुगतान करने के निर्देश दिये

DC की ओर से Cooking Cost की राशि छात्रों को दिये जाने की समीक्षा की गयी। DBT के माध्यम से छात्रों के बैंक खाता में हस्तांतरण के बाद शेष राशि छात्रों को नगद भुगतान के बारे में भी DC ने विस्तार से जानकारी ली।

जिला शिक्षा अधीक्षक (DES) ने बताया कि नकद और DBT के माध्यम से लगभग 96 प्रतिशत राशि हस्तांतरित कर दी गयी है।

कुकिंग कॉस्ट की राशि DBT के माध्यम से छात्रों के बैंक खाता में हस्तांतरण एवं सरस्वती वाहन संचालन समिति के माध्यम से छात्रों को नकद भुगतान को लेकर DC ने कहा कि रुटीन वे में राशि भुगतान करते रहे, राशि की कमी होने पर रिमाइंडर दें।

वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम त्रैमास के 55 दिनों के लिए प्राप्त Cooking Cost की राशि का हस्तांतरण SNA के माध्यम से वेंडर आधारित भुगतान की समीक्षा भी DC द्वारा की गयी। DC ने जल्द से जल्द लंबित भुगतान करने के निर्देश दिये।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker