झारखंड

ED की टीम ने एक क्रशर को किया सील, साहिबगंज में कर रही कैंप

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम मंगलवार को भी साहिबगंज में कैंप कर रही है। बताया गया कि ED ने कार्रवाई करते हुए सोमवार की देर रात मारीकुट्टी में स्थित मां अंबा Stone Works को भी सील कर दिया है।

यह क्रशर विष्णु यादव के भाई पवित्र कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव के नाम से है। ED की टीम अभी साहिबगंज में डेरा डाले हुई है। वह वन विभाग के Guest house में ठहरी हुई है। टीम मंगलवार को भी क्रशरों की जांच-पड़ताल कर रही है।

मनोज कुमार की मौजूदगी में दस्तावेजों की जांच की गई

उल्लेखनीय है कि बीते 25 जुलाई को साहिबगंज जिले में पत्थर खदान (Stone Quarry) के लीज से संबंधित दस्तावेजों के सत्यापन के लिए ED के अधिकारी DMOऔर DFOकार्यालय पहुंचे थे।

DMO कार्यालय में जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, साहिबगंज सीओ अब्दुस समद और राजमहल निबंधन कार्यालय के अवर निबंधक मनोज कुमार की मौजूदगी में दस्तावेजों की जांच की गई थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker